Satna News / Satna City News – ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स मुबारक के अवसर पर छठी के मौके पर मुस्लिम समाज, मुस्लिम यूथ यूनिटी द्वारा नजीराबाद से चादर, शरीफ और रोजा का बड़े शान शौकत व धूमधाम से निकाला गया।
शाम 6 बजे भव्य जुलूस नजीराबाद से सिटी कोतवाली होता हुआ पन्नीलाल चौक पहुँचा जहां से हनुमान चौक, लालता चौक होते हुए कम्पनी बाग में जुलूस का समापन किया गया।

इस दौरान जगह-जगह मुस्लिम लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के जिलाध्यक्ष वाज़िद हुसैन मोनु, उजैर रहमान, फ़ैज़ान खान, हाजी मुन्ना खान, अनस क़ुरैशी, मोहम्मद सोनू इरशाद, यासीन खान, सैफ़ खान, ज़ुबैर हाशमी द्वारा जयस्तम्भ चौक में जुलूस का स्वागत किया गया।
इसी प्रकार पन्नीलाल चौक में यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष हाजी मशहूद अहमद शेरू द्वारा चादर का इस्तकबाल किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आपसी भाईचारे व अमनचैन की दुआ मांगी गई।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
जुलूस में मुख्य रूप से मोहम्मद ताज, आरिफ, सलीम, समीम खान, खलील अहमद सौदागर, अरमान, शब्बर, अख्तर, कासिम अली, गुड्डु, लल्ला, अफजल अंसारी, ताजिर हुसैन, जावेद सौदागर, कलीम बाबा, फैसल खान, फिरोज अली समेत सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम सामाजिक लोग मौजूद रहे।