Satna News : सतना ज़िला पंचायत को मिला डी-ग्रेड, ये है विकास कार्यों का सच – सतना समाचार

Satna News (सतना समाचार) : प्रदेश के जिला पंचायतों द्वारा गत अप्रैल माह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास से सम्बंधित योजनाओं की प्रगति के आधार पर जारी की गई रैकिंग जिला पंचायत के आला-अधिकारियों के लिए आइना दिखाने वाली है।

दरअसल राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिब (पीएस) उमाकांत उमराब द्वारा एक दिन पहले 1 जून को प्रदेश के सभी जिला पंचायतों की जो रैकिंग जारी की गई है, उसमें सतना जिला पंचायत को महज 2.71 औसत अंकों (एवरेज मार्क्स) के साथ डी-ग्रेड के साथ 29वीं रैंक प्रदान की गई है।

Satna News - Satna district panchayat got D-grade
Satna News – Satna district panchayat got D-grade

इसी क्रम में रीवा संभाग के तीन अन्य जिलों में सिंगरौली जिला पंचायत, सतना जिप॑ से भी गई गुज़री निकली, जबकि रीवा और सीधी जिपं की ग्रामीण विकास योजनाओं की स्थिति ग्रेडिंग के आधार पर जिप॑ सतना से बेहतर बताई गई है।

SBM के अतिरिक्त हर योजना बदतर

सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो PS द्वारा जारी की गई रैंकिंग में स्वच्छ भारत मिशन (SBM) अतिरिक्त अन्य सभी योजनाओं की स्तिथि बेहद चिंताजनक है। जिनकी लक्ष्य के अनुसार प्रगति सुनिश्चित किए जाने के लिए यहाँ के आला-अधिकारियों को अपनी रणनीति पर गहन चिंतन किए जाने की ज़रूरत है।

सतना ज़िला पंचायत की ग्रेडिंग की फ़ैक्ट फ़ाइल

ज़िलाकुल अंकऔसत अंकग्रेडरैंक
सतना192.71D-Grade29
रीवा243.00C-Grade26
सीधी283.50C-Grade18
सिंगरौली172.43D-Grade33

दरअसल SBM एकमात्र ऐसा घातक है, जिसे शासन से मिले A-Grade पर जिपं के आला-अधिकारी फक्र महसूस कर सकते हैं, लेकिन SRLM और CM Help Line में C-Grade, नरेगा में थर्ड डिग्री (C-Grade), PMAY और MDM एवं पंचायत से संबंधित कार्यों पर शासन से मिले D-Grade के तमग़े से इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि हितग्राही मूलक एवं विकास कार्यों की स्तिथि किस हद तक बदतर है।

Web Title : Satna News – Satna District Panchayat Got D-Grade.