Rampur Baghelan News : पानी की टंकी साफ़ कराए जाने की माँग, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री की माँ का निधन – Satna News (सतना समाचार)

Satna News (सतना समाचार) रिपोर्ट

Rampur Baghelan News (रामपुर बघेलान समाचार) :- सतना जिले के रामपुर बघेलान समाचार तहसील में आज दो बड़ी ख़बरें सामने आ रही हैं। जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Today 22 May Breaking News of Rampur Baghelan tehsil of Satna district
Today 22 May Breaking News of Rampur Baghelan tehsil of Satna district

पानी की टंकी साफ़ कराए जाने की माँग : Rampur Baghelan, Satna News (रामपुर बघेलान, सतना समाचार)

नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 हनुमानगंज में स्थित पीने की टंकी को साफ कराए जाने की मांग नगरवासियों ने की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई महीनों से पेयजल के लिए स्थापित की गई हनुमानगंज की पानी की टंकी की सफाई नहीं हुई है जिसकी वजह से दूषित एवं गंदा पानी सप्लाई हो रहा।

उल्लेखनीय है की नगर परिषद के कई भागों में पीने की पानी की सप्लाई करने के लिए हनुमानगंज स्थित पानी की टंकी में पानी का भंडारण किया जाता है।

आरोप है कि नगर परिषद की लापरवाही व मनमानी की वजह से कई महीनों से उक्त टंकी की साफ-सफाई नहीं की गई है। जबकि कोरोना काल में स्वच्छता और साफ-सफाई की विशेष आवश्यकता है।

आगामी समय में अब बरसात का भी मौसम आने वाला है लिहाजा नगर वासियों ने पेयजल सप्लाई के लिए हनुमानगंज स्थित पानी की टंकी को शीघ्र साफ कराए जाने की मांग एसडीएम सुश्री संस्कृति शर्मा से की है।

कांग्रेस कमेटी के महामंत्री की माँ का निधन : Rampur Baghelan, Satna News (रामपुर बघेलान, सतना समाचार)

रामपुर बघेलान क्षेत्र के ग्राम महुडर निवासी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सज्जन सिंह तिवारी की 92 वर्षीय माता श्रीमती बृज मानी सिंह तिवारी के निधन पर लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिंह राठौर, रामशंकर पयासी, शत्रुंजय प्रताप सिंह छोटे, कमलेश सिंह कमलू, राजेश द्विवेदी, रोहितकांत सिंह, अंजनी शुक्ला, सतीश शुक्ला, एडबोकेट विवेकानंद त्रिपाठी, विनय मिश्रा, केके गौतम, अरुणेश तिवारी, विद्याचरण तिवारी, राकेश त्रिपाठी, राका गुरु, एड जेडी त्रिपाठी आदि शामिल हैं।

Web Title : Rampur Baghelan, Satna NewsToday 22 May Breaking News of Rampur Baghelan tehsil of Satna district.