Majhgawan News (मझगवां समाचार) : ग्राम केल्हौरा में समस्या निवारण शिविर आयोजित – सतना समाचार (Satna News)

कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से तहसील मझगवां अंतर्गत ग्राम पंचायत केल्हौरा में शुक्रवार को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में भटवा, पटनाखुर्द, महतैन, पुतरीचुआं, देवलहा तथा केल्हौरा सहित 6 पंचायतों के ग्रामवासी शामिल हुये। शिविर में बीपीएल सूची में नाम जोडने हेतु 347 ग्रामीणों ने आबेदन प्रस्तुत किया।

Troubleshooting camp organized at village Kelhora - Majhgawan, Satna News
Troubleshooting camp organized at village Kelhora – Majhgawan, Satna News

उपस्थित अधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रषित किया गया। शिविर में 190 आवेदकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के साथ ही ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के भी आबेदन लिये गये।

शिविर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़, आरआई, पटवारी तथा तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Web Title : Troubleshooting camp organised at village Kelhora – Majhgawan, Satna News.