Uchehara News (उचेहरा समाचार) – उचेहरा में 18 लीटर हाथ भट्ठी शराब के साथ पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार – Satna News (सतना समाचार)

सतना जिले की उचेहरा तहसील के अंतर्गत आने वाले उचेहरा थाना क्षेत्र के परसमनिया चौकी अंतर्गत बिचवा गांव में हाथ भट्टी शराब बनाने वालों के ठिकानों दबिश देकर पुलिस ने 18 लीटर शराब जब्त कर लिया है।

Uchehara News - Police arrested 3 with 18 litre hand furnace liquor - Satna News
Uchehara News – Police arrested 3 with 18 litre hand furnace liquor – Satna News

तीन अलग-अलग प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा 3 स्थायी वारंटी भी गिरफ्तार किए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिचवा गांव में अवैध रूप से हाथ भट्टी शराब बनाई जाती है। इस हाथ भट्टी शराब को स्थनीय स्तर पर लोगों को बेच दिया जाता है।

थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अधिकारियों के निर्देश पर दलबल के साथ गाँव में उस घर की तलाशी ली, तो पुलिस को 18 लीटर शराब मिली, जिसको पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।

इसके बाद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत एफ़आईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है, जिनको जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Web Title : Uchehara News – Police arrested 3 with 18 litre hand furnace liquor in Uchehara – Satna News.