Uchehara News (उचेहरा समाचार) – ग्रामीणों ने कलेक्टर को समस्याओं का सौंपा ज्ञापन – सतना समाचार (Satna News)

उचेहरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कैथा के ग्राम सहिजना उबारी में मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आबेदन में बताया गया है, कि गांव में पक्की सड़क, नाली और पेयजल की आपूर्ति के इंतजाम नहीं हैं, स्ट्रीट लाइट और खेल मैदान भी नहीं उपलब्ध कराया गया है।

Villagers submitted a memorandum of problems to the collector, Uchehara - Satna News
Villagers submitted a memorandum of problems to the collector, Uchehara – Satna News

खेलों के लिए आबंटित होने वाला बजट कभी इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसके अलावा शासन की किसी भी योजना का प्रचार-प्रसार करने में जिम्मेदार लोग रुचि नहीं लेते हैं।

ऐसे में पंचायत के कार्यों की जांच कराते हुए कार्रवाई कराई जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवम सिंह, आयुष सिंह, सत्यम सिंह, सचिन, आशीष, बलवीर, अंश, शुभम, विबेक, अभिलाष, आदित्य, अंकित, सौरब, निखिल आदि शामिल रहे।

Web Title : Villagers submitted a memorandum of problems to the collector, Uchehara – Satna News.