RamNagar News (रामनगर समाचार) : रामनगर थाना अंतर्गत खदान में डूबने से युवक की मौत – सतना समाचार (Satna News)

रामनगर थाना अंतर्गत हटवा नईबस्ती निवासी युवक की खदान में डूबने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र साकेत पुत्र जगन्नाथ साकेत 19 वर्ष को मिर्गी की बीमारी थी।

Youth dies due to drowning in mine under Ramnagar police station - Satna News
Youth dies due to drowning in mine under Ramnagar police station – Satna News

शुक्रवार सुबह तकरीबन 9 बजे वह हाथ-पैर धोने के लिए घर से कुछ दूर पर स्थित बंद पडी खदान में गया, जहां पानी लेने के लिए जैसे ही झुका तो उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और चक्कर खाकर खदान में गिर गया।

काफी देर तक युवक के नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, इसी दौरान खदान के पास लोटा और चप्पल मिल गए, जिन्हें देखकर अनहोनी की आशंका हुई तो पुलिस को सूचित किया गया, तब चौकी प्रभारी सोमेन्दु दत्ता और एफआरबी के आरक्षक सुदेश मिश्रा व पायलट राजमणि वर्मा फौरन मौके पर गए और ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकलवाया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Web Title : Youth dies due to drowning in mine under Ramnagar police station – Satna News.