Maihar News (मैहर, सतना समाचार) : सतना ज़िले की मैहर तहसील में कांग्रेस नेता ‘अजिर बिहारी द्विवेदी’ पर संकट मोचन हनुमान मंदिर छोटा अखाड़ा मैहर पर कब्जा करने के प्रयास और छात्रों को धमकाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अजिर बिहारी द्विवेदी पर संकट मोचन हनुमान मंदिर छोटा अखाड़ा पर क़ब्ज़े करने के संगीन आरोप लगे हैं साथ ही आश्रम के छात्रों से मारपीट व धमकाने के भी आरोप लगे हैं। आश्रम के समस्त छात्रों ने सतना पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत कर जान और माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर छोटा अखाड़ा के सभी स्टूडेंट ने पुलिस अधीक्षक सतना को लेटर लिखा कि –
महोदय! निवेदन है कि श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर छोटा अखाड़ा मैहर एक धार्मिक स्थल है और आश्रम के द्वारा गरीब बच्चों, गौवंश आदि की सेवा की जाती है। लेकिन कुछ भूमाफिया व अराजक तत्वों द्वारा इस आश्रम की व्यवस्था भंग करने की कोशिश कई वर्षों से की जा रही है। जिस तरह मैहर के अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों में किया गया है।
इस आश्रम को अजिर बिहारी द्विवेदी उर्फ़ जयभोले ‘मैहर निवासी’ के द्वारा 15-20 दिनों से लगातार आदिवासी महिलाओं को साथ में ले आकर स्टूडेंट्स के ऊपर धारदार हथियार से वार कराकर और चारित्रिक लांछन लगाकर बार बार आश्रम में क़ब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी।
अब आश्रम के सभी लोग भयभीत हैं क्योंकि आश्रम के अंदर गोली मारने की धमकी देकर अजिर बिहारी द्विवेदी गया है साथ ही गाली-गलौज भी किया है। आप नीचे दी गई फ़ोटो में खुद देख सकते हैं की आश्रम के स्टूडेंट्स से अपने प्रार्थना पत्र में क्या लिखा है?

Satna News Web Title : Serious allegations against Congress leader of capturing Hanuman Mandir Chhota Akhara in Maihar.
सतना की ताज़ा खबर पाने के लिए Times of MP के सतना न्यूज़ फोरम ‘Satna News‘ में विज़िट करें।