Satna News : सतना के नागौद में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान मोबाइल फटा, स्टूडेंट ज़ख़्मी

घटना गुरुवार को जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चांदकुइया गांव में हुई। नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आर पी मिश्रा ने फोन पर पीटीआई को बताया कि लड़के के जबड़े में चोट आई है। घटना के वक्त वह अपने घर पर अकेला था।

Satna News (सतना समाचार) : जब से कोरोना लॉकडाउन लगा है, स्कूल, कॉलेज बंद होने से स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ती है। इसी बीच कई बुरी खबर भी आई। अभी हाल ही में सतना में ऑनलाइन पढ़ाई कर स्टूडेंट का मोबाइल ब्लास्ट हो गया जिससे स्टूडेंट ज़ख़्मी हो गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा।

मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन स्कूल की कक्षाओं में भाग लेने के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट होने से एक 15 वर्षीय लड़का घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में हुई।

smartphone explodes during online classes in Satna
smartphone explodes during online classes in Satna

आठवीं कक्षा का छात्र रामप्रकाश भदौरिया ऑनलाइन स्कूल की कक्षाओं में भाग ले रहा था, तभी अचानक मोबाइल फोन फट गया। नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने फोन पर पीटीआई को बताया कि उनके जबड़े में चोट आई है।

घटना के समय वह अपने घर पर अकेला था क्योंकि उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम के लिए बाहर गए हुए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लेकिन विस्फोट ने इतनी तेज आवाज की कि लड़के के पड़ोसी आवाज़ सुन कर यह देखने के लिए कि क्या हुआ भाग कर उसके घर आए।

इसके बाद स्टूडेंट की हालत देखकर उसे सतना जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया।

Web Title (Satna News) : smartphone explodes during online classes in Satna.