Top 10 New Car Launch in India 2020 : भारत में लॉंच होने वाली 10 नई कारों की जानकारी

Top 10 New Car Launch in India 2020 – 2020 का साल कोरोना महामारी के बीच गुज़र गया और 2020 में बहुत कम कारें और बाइक्स लॉंच हुई हैं. लेकिन आने वाले साल यानी 2021 में कोरोना की वैक्सीन भी जल्द आने वाली है. इसी बीच अब मार्केट फिर से अपनी गति से आगे बढ़ेगा और इस साल हम कई नई कारों को मार्केट में देखने वाले हैं.

इस पोस्ट में हम आपको नई लॉंच होने वाली Top 10 कारों के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप कार ख़रीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको जरूर पता होना चाहिए की नई कार कौन सी लॉंच होगी. आइए जानते हैं Top 10 Upcoming Cars के बारे में :

  • Jaguar I-Pace
  • Force New Gurkha
  • Audi A4 facelift
  • Tata HBX
  • Ford Mustang facelift
  • Mitsubishi New Pajero Sport
  • Mahindra New XUV500
  • Porsche Taycan
  • Ferrari Roma
  • MG ZS petrol
Top 10 New Car Launch in India 2020
Top 10 New Car Launch in India 2020

Jaguar I-Pace

Jaguar I-Pace को December 2020 में कभी भी लॉंच किया जा सकता है. इस कार की Expected price 1 करोड़ रुपए से 1.20 crore रुपए के बीच होगी. Jaguar I-Pace को इलेक्ट्रिक वर्ज़न के साथ Automatic वर्ज़न में लॉंच किया जाएगा. अगर आप Luxury Car पसंद करते हैं, तो आपको इसके बारे में जरूर विचार करना चाहिए.

Force New Gurkha

Force जल्द ही नई कार लॉंच करने वाला है. इस कार का नाम Force New Gurkha होगा. इसकी Expected launch Date July 2020 है. इस कार को 10 लाख से 12 लाख एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉंच किए जाने की सम्भावना है. इस कार में आपको 2596cc, Diesel Engine के साथ Manual Version मिलेगा.

Audi A4 facelift

Luxury Cars को पसंद करने वालों के लिए Audi एक Car लॉंच करने वाला है. इस कार को 2021 में लॉंच किए जाने की सम्भावना है. इसकी क़ीमत 40-45 लाख रुपए के बीच होगी. Audi A4 facelift में 1395cc के साथ Petrol वर्ज़न में Dual-Clutch Auto Version मिलेगा.

Tata HBX

भारत के कम्पनी Tata भी अपनी एक नई Car लॉंच करने वाला है. इस car की का नाम Tata HBX होगा इसको August 2020 में लॉंच किए जाने की सम्भावना है. इसकी क़ीमत 4.5 लाख से 6.5 लाख के बीच होगी और इसमें आपको 1199cc के साथ Petrol वर्ज़न में Manual/AMT Auto वर्ज़न मिलेगा.

Ford Mustang facelift

Ford कम्पनी जल्द ही Ford Mustang facelift नाम से नई कार लॉंच करेगी. इस कार को August 2020 में लॉंच किए जाने की सम्भावना है. इसकी क़ीमत 80-85 लाख रुपए के बीच होगी और इसमें आपको 4951cc Engine के साथ Petrol Version Torque Converter Auto Gear Version मिलेगा.

Mitsubishi New Pajero Sport

Mitsubishi New Pajero Sport को September 2020 में लॉंच किया जाएगा. इसकी क़ीमत 32-53 लाख के बीच होगी. इसमें 2442cc Engine Power के साथ Diesel Version में Torque Converter Auto Version मिलेगा.

Mahindra New XUV500

भारत की पसंदीदा कारों में से एक Mahindra New XUV500 को September 2020 में 14-21 लाख की क़ीमत में लॉंच किए जाने की संभवना है. इसमें आपको 1999cc – 2179cc  क्षमता है Engine के साथ Petrol और Diesel दोनों वर्ज़न मिलेगा. इसमें Manual और Automatic दोनों Version लॉंच होने वाले हैं.

Porsche Taycan

Laxury Car निर्माता Porsche भी Porsche Taycan के नाम से नई कार लेकर आ रहा है. इसको September 2020 में 2.2 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपए की क़ीमत में लॉंच किया जाएगा. यह इलेक्ट्रिक कार होगी.

Ferrari Roma

एक और Luxury Car निर्माता Ferrari अपनी Ferrari Roma कार को लॉंच करने जा रहा है. इस कार को October 2020 में लॉंच किया जाएगा. इसकी क़ीमत 3.5 से 3.7 करोड़ रुपए के बीच होगी.

MG Motor अपनी एक नई कार MG ZS petrol लॉंच करने जा रहा है. इस कार को October 2020 में लॉंच किया जाएगा. इसकी क़ीमत 11 से 16 लाख के बीच होगी और इसमें आपको 998cc engine के साथ Petrol Version मिलने वाला है.