Satna News (सतना समाचार) : होली के त्योहार की वजह से मुंबई से पटना की तरफ आने बाली सभी ट्रेनें फुल चल रही है। इनमे लम्बी वेटिंग लिस्ट भी है, जबकि सतना की ओर से मुंबई जाने वाली ट्रेनें खाली चल रही है।

बताया जा रहा है कि होली त्योहार में लोग दूसरे राज्यों से अपने घर वापस आ रहे है, जिस कारण से ट्रेनों में भीड़ रहती है। ऐसा लम्बी दूरी की ट्रेनों में अक्सर देखने को मिल रहा है।
रविवार को राजेन्द्र नगर पटना स्टेशन से मुम्बई जाने वाली जनता एक्सप्रेस के कई कोचों में यात्री नहीं थे। जबकि महानगरी पुणे-पटना समेत कई ऐसी ट्रेनें है, जिसमें से एसी और स्लीपर की अधिकांश बर्थ खाली रहती हैं।
जबकि मुंबई से पटना की तरफ जाने वाली ट्रेनों में लम्बी बेटिंग चल रही है। कन्फर्म टिकट के लिए लोग तत्काल टिकट व वीआईपी कोटा से कन्फर्म टिकट के लिए जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे है।
Web Title : Trains going towards Mumbai are not getting passengers – Satna News, Times of MP.