Satna News : सतना रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी शुरू, निरीक्षण के लिए डीआरएम का दौरा

Satna News (सतना समाचार) : सतना रेलवे स्टेशन जल्द ही किसी 5 स्टार होटल की तरह नज़र आने वाला है। इसके लिए इस स्टेशन को पीपीपी (प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप) मोड में विकसित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्द ही पूरे स्टेशन परिसर की ड्रॉइंग तैयार करवाई जाएगी।

ड्रॉइंग तैयार होने के बाद इसे जबलपुर जोन हेड ऑफ़िस में भेजा जाएगा, वहाँ से मंज़ूरी मिलने के बाद इंडियन रेल्वे डिवेलपमेंट कोर्पोरेशन के पास भेजा जाएगा। इंडियन रेल्वे डिवेलपमेंट कोर्पोरेशन लिमिटेड से मंज़ूरी मिलते ही सतना जंक्शन को स्मार्ट स्टेशन की तरह विकसित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

world class satna railway station Development plan
world class satna railway station Development plan

16 दिसंबर (गुरुवार) को पश्चिम मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक को डीईए ऋषि यादव ने नक़्शा दिखाया। जल्द ही इस नक़्शे को 3D मॉडल में तैयार करके रेल्वे बोर्ड को भेजने की तैयारी है।

शॉपिंग मॉल और होटल भी होंगे

पूरे स्टेशन परिसर को पीपीपी मोड पर विकसित करके ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाएँ देने का टार्गेट रखा गया है। रेलवे, स्टेशन परिसर की अपनी पूरी ज़मीन को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मोड में कमर्र्शियल उपयोग के लिए विकसित करना चाहता है। इस परिसर में निम्न सुविधाएँ मिलने की संभावना है :

  • होटल और रेस्टोरेंट
  • शॉपिंग मार्केट
  • पार्किंग
  • मल्टीप्लेक्स मॉल

इसके अलावा सतना स्टेशन में एंट्री के लिए दूसरा गेट भी खोला जाएगा, जो लिफ़्ट के बग़ल में होगा। साथ ही एडीईएन ऑफ़िस के साथ रेल्वे के माल गोदाम की तरफ़ भी विकास का काम किया जाएगा। डीआरएम संजय विश्वास ने अपने दौरे में स्टेशन के सुविधाओं का भी जायज़ा लिया।