Satna News : मझगवां के बदबदा गाँव में युवक तालाब में डूबा (मझगवाँ समाचार)

Majhgawan News : सतना ज़िले के मझगवाँ तहसील थाना अंर्तगत बदबदा गाँव में 18 वर्षीय युवक ओमप्रकाश कजलियां तैराते वक्त तालाब में डूबा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश कजलियां तैराते वक्त नारियल लेने गया था उसी समय तालाब में डूब गया।

Young boy drowned in the pond in the Badbada village of Majhgawan - Satna News
Young boy drowned in the pond in the Badbada village of MajhgawanSatna News

यह दुर्घटना कल कल रात को हुई थी। रात का अंधेरा होने की वजह से कल उसका रेस्क्यू भी नही हो सका था। अब जानकारी मिल रही है कि आज सुबह से ही होमगार्ड के जवानों ने तालाब में डूबे 18 वर्षीय युवक ओमप्रकाश को ढूढने का लिए रेस्क्यू चलाया था लेकिन न्यूज़ पब्लिश किए जाने तक जवानों को रेस्क्यू में सफलता नही मिली।

आगे की रिपोर्ट अपडेट आते ही पब्लिश कर दी जाएगी। तब तक के लिए आप सतना के ताज़ा समाचार पढ़ने के लिए Times of MP के सतना न्यूज़ स्पेशल फोरम ‘Satna News‘ या फिर मझगवाँ न्यूज़ स्पेशल फोरम ‘Majhgawan News‘ पर विज़िट कर सकते हैं।

Satna (Majhgawan) News Web Title : The young boy drowned in the pond in the Badbada village of MajhgawanSatna News.

प्रातिक्रिया दे